लखनऊ
सीएम का सख्त निर्देश बगैर अनुमति के प्रदेश भर के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नहीं छोड़ेंगे जिला मुख्यालय।
जिला मुख्यालय छोड़ने से पहले लेनी होगी शासन से अनुमति।
सभी जिला अधिकारी मुख्य सचिव से बिना अनुमति के नहीं आएंगे राज्य मुख्यालय।
सभी पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधिकारी बिना अपर मुख्य सचिव गृह की अनुमति के नहीं आएंगे राज्य मुख्यालय।
सीएम का निर्देश जिले मुख्यालय पर रहे उपस्थित सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने में करें कार्य, लापरवाही बरतने वालों को किया जाएगा चिन्हित।
जनता की सुनवाई का अफसर रखें विशेष ध्यान।
सीएम की तरफ से जारी किया गया निर्देश।