होली से पहले दिल्ली में डबल मर्डर

 


नई दिल्ली:- पूर्वी दिल्ली के पॉश इलाके वसुंधरा में मां-बेटी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, वसुंधरा एन्क्लेव में मां-बेटी की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर कर दी गई। सोमवार सुबह दोनों का शव फ्लैट से बरामद हुआ है। मृतकों की पहचान सुमिता (मां) और स्मृता (बेटी) के रूप में हुई है।


सुबह हुआ डबल मर्डर का खुलासा


बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद सुमिता अपनी बेटी स्मृता के साथ वसुंधरा एन्क्लेव के मानसारा अपार्टमेंट में रहती थीं। सोमवार सुबह घरेलू सहायक काम के लिए पहुंची तो मां-बेटी का शव खून से लथपथ पड़ा था। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन पोस्टमार्टम में ही पता चल पाएगा कि दोनों की हत्या कब हुई?